Sun. Jan 5th, 2025

विधायक विनय वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से किया मुलाकात

लखनऊ/दिनाँक 07 अक्टूबर 2023

विधायक विनय वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात किया

आज लखनऊ में विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ मुलाकात कर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास व मौजूदा समय में व्याप्त समस्याओं पर भी बातचीत किया। इस दौरान विधायक ने उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री को गत दिनों घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में दोषी जिले के चर्चित सीएमओ का स्थानांतरण तथा डिप्टी सीएमओ के उपर एफ़आइआर दर्ज होने के संबंध में उनका आभार व्यक्त किया।

उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में तैनात नए सीएमओ और अनके अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यप्रणाली अगर खराब हो तो उन्हें सूचना देकर तुरन्त अवगत कराया जाए ताकि जो भी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। इस दौरान उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री ने हमें जनपद के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र की समस्त समस्याओं के प्रति सूचना देने के लिए हमारा उत्साहवर्धन किया।

विधायक ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ व जनपद सिद्धार्थनगर में किसी भी जनता के स्वास्थ्य के प्रति, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा। हमारे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री का भी कहना है कि आम जनमानस के प्रति स्वास्थ्य सुविधा को लेकर की जाने वाली लापरवाही अक्षम्य होगी।

शोहरतगढ़ विधायक ने बताया कि उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा मिल रहे अपार स्नेह के प्रति मैं समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों की तरफ से उनको धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करता हूँ।blank blank

भवदीय:–विनय वर्मा-विधायक 302 शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र,सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464