Wed. Jan 8th, 2025

विपक्ष के अफवाह को महाराष्ट्र की जनता ने नकारा,एनडीए गठबंधन को मिला प्रचंड बहुमत- पवन भाई गुप्ता

blank

लखनऊ। 23 नवंबर 2024

विपक्ष के अफवाह को महाराष्ट्र की जनता ने नकारा,एनडीए गठबंधन को मिला प्रचंड बहुमत- पवन भाई गुप्ता

इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में संविधान खत्म करने की जो अफवाह फैलाई थी, उस अफवाह से इंडिया गठबंधन को थोड़ा लाभ जरूर मिला लेकिन सरकार वह तब भी नहीं बना सकी। इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन ने बिना तथ्यों के संविधान खत्म करने का भ्रम फैलाया, जिसे महाराष्ट्र की जनता ने सिरे से नकार दिया और महायुति (एनडीए गठबंधन) को प्रचंड बहुमत दे दिया। अफवाह फैलाकर आप क्षणिक सफलता तो हासिल कर सकते हैं, लेकिन जनता का विश्वास नहीं अर्जित कर सकते।

यह बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर दलित समुदाय का एक साथ आकर महायुति को समर्थन करना रहा, जो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के ताबड़तोड़ प्रचार से संभव हो पाया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने संविधान ख़त्म करने के फैलाए जा रहे इंडिया गठबंधन के भ्रम को लेकर दलित समाज को आगाह किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में कुल 66 जनसभाएँ की और दलित मतदाताओं को मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे दलित/बहुजन समाज के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जागरूक किया। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में 29 सीटें आरक्षित हैं। पुणे, नागपुर, ठाणे में सबसे ज़्यादा दलित आबादी है और पूरे महाराष्ट्र में क़रीब 15 प्रतिशत दलित समाज बाबा साहेब की विचारधारा को मानने वाला है और आरपीआई को समर्थन करता है। बहुजन समाज में आरपीआई ने जागरूकता जगाने का काम किया और महायुति को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

समाजवादी पार्टी के समाज तोड़ो अभियान को लगा झटका:- पवन भाई गुप्ता ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लगातार समाज को तोड़ने और जातीय में बांटने का काम कर रहे हैं। PDA दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के कल्याण का नारा नहीं है बल्कि पिछड़े,दलित, अल्पसंख्यक समाज को उकसाकर सत्ता पाने का नारा है। इसलिए समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बुरी तरह से हार हुई है। उत्तर प्रदेश में आरपीआई हर वर्ग को अपने साथ जोड़ रही है और संविधान के अधिकारों के प्रति लेकर हर समाज को जागरूक कर रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464