अखबार के हाकरों को.किया गया सम्मानित
आनन्दनगर, महराजगंज, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए आज धानी बाजार के मुख्य चौराहे पर अखबार विक्रेता सुबाष पाठक व ऋषि मुनि को सहारा समाचार पत्र के पत्रकार सुनील मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में मास्क, गमछा, साबुन, फल सनेटाईजर, व सौ ,सौ रुपया नकद देकर आज हिन्दी दैनिक के पत्रकार, हरिप्रकाश पाण्डेय, पूर्वांचल समय. दैनिक समाचार पोर्टल के पत्रकार विश्वामित्र मिश्र, व दैनिक स्वतंत्र भारत के व्यूरो चीफ, विचार पीयूष साप्ताहिक समाचार पत्र व विचार पीयूष दैनिक समाचार पोर्टल के सम्पादक एवं जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के आय –व्यय के निरीक्षक विशुनदेव त्रिपाठी ने सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि. अखबार का हाकर जाडा ,गर्मी,बरसात को.सहता हुआ जन जन तक अखबार पहुंचाता रहता है और देश और प्रदेश की ताजी.खबर पढाता रहता है लेकिन उसके मेहनत का वाजिब मूल्य नहीं मिलता न ही कोई पाठक उसके मेहनत व समय का मूल्यांकन नही करता है बल्कि उसको पाठकों के कोपभाजन का शिकार ही होना पडता है।आज इस आपातकाल मे बढ रही महामारी के बचाव को लेकर अखबार के मालिकों ने अपने अपने अखबार हाकरों को सुरक्षित रखने के लिए महामारी से बचने के लिए कोई उपाय नहीं किये गए जिससे अखबार विक्रेताओं मे क्षोभ व आक्रोश व्याप्त है फिर भी इस महामारी. से जँग लडते हुए अपनी व अपने परिवार का परवाह न करते हुए अखबार बाँटना नहीं छोड़ रहे है।इनके दर्द को देखते हुए आज इनके हौसले बुलंद करने को लेकर.फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया है।इस दौरान व्लाक प्रमुख धानी महबूब आलम राईनी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह ,आनन्दसिंह, विश्वविजय मणि त्रिपाठी, एडवोकेट सर्वेश राय व सँतोष सिंह मौजूद रहे और बधाई दी है।