ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर दिनांक- 03/09/2020
विभिन्न धारान्तर्गत में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व धर्मेन्द्र सचान, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 03.09.2020 को सभा शंकर यादव, थानाध्यक्ष, थाना- चिल्हिया के नेतृत्व में मु0अ0सं0 109/2020 धारा- 363,366,376,313,506 IPC व 3(2)(v), 3(1)(W)(i)SC/ST ACT, 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र स्व0 विभूति सिंह निवासी-बेलवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया
*गिरफ्तारी करने वाले टीम -*
1. एसओ सभाशंकर यादव
2. का0 सरोज कुमार यादव
3. का0 संदीप प्रजापति
4. का0 कौशल मौर्या
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)