लखनऊ/दिनांक 23 जून 2024
विभिन्न मांगो को लेकर विद्युत मजदूर संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक
लखनऊ। विद्युत मजदूर संगठन उ0.प्र0. की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 जून 2024 को यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में संगठन के अध्य्क्ष आर वाई शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यलय सहायक, टीजी 2 को ग्रेड पे 3000 एवं तृतीय एसीपी पूर्व की भांति 6600 दिए जाने,कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने, संविदा कर्मियों को रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने, अनुग्रह धनराशि 20 लाख रुपए किए जाने,अंतरनिगमीय आमेलन खोले जाने तथा मार्च 2023 में हड़ताल के दौरान की गई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही समाप्त किए जाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक सिन्हा, प्रदेश प्रभारी आर.सी पाल, बाबू प्रताप सिंह, मोहन बाबू आर्य, एसके सिंह, जलीलुर रहमान, हसीन अहमद, सौरभ पाठक, दीपक कश्यप, कृष्ण कुमार, कपिल सारस्वत,एसके सिंह, अभिषेक सिंह, चंद्रशेखर, राम सजीवन, लक्ष्मण राम, सचिन श्रीवास्तव, मनप्रीत, कमल किशोर, अरविंद कुमार, निरोत्तम सिंह, एडवोकेट एस के अवस्थी, राकेश कुमार आदि लोगों ने अपने विचार रखें। सभा के अन्त में संगठन के मुख्य महामंत्री श्रीचन्द्र ने बताया की संगठन का वार्षिक सम्मेलन 23 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा।