ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर-चिल्हिया
दिनांक- 08/08/2020
विभिन्न मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त को थाना चिल्हिया ने गिरफ्तार कर रिमांड हेतु भेजा न्यायालय
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 08.08.2020 को सभा शंकर यादव, थानाध्यक्ष, चिल्हिया द्वारा मय फोर्स के साथ वादी विजय कुमार पुत्र लोटन प्रसाद निवासी- बेलवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा विपक्षी 1. निखिल सिंह पुत्र कमलेश निवासी- बेलवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 109/2020 धारा -363,366,376,313,506 IPC व 3(2)(v),3(1)(W)(i)SC/ST ACT,5/6 पाक्सो एक्ट कल दिनांक 07.08.2020 को पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त निखिल सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी-बेलवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को अंदर 24 घंटे थानाध्यक्ष चिल्हिया सभाशंकर यादव द्वारा मय फोर्स के गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया।
(PR0 सेल की प्रेस विज्ञप्ति)
(न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता विजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट—-)