सिद्धार्थनगर 27 जून 2020
विशेष संचारी नियंत्रण दस्तक अभियान जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में सम्बंधित अधिकारीयों के साथ हुई संपन्न
विषेष संचारी नियंत्रण दस्तक अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक गतदिवस शुक्रवार देर सायं जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा राय की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही हेतु दिनांक 01 जुलाई 31 जुलाई 2020 तक दस्तक अभियान का आयोजन सम्पन्न होगा। जनपद सिद्धार्थ- नगर में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक दिमागी बुखार के संबध में व्यापक रूप से जन-जागरूकता हेतु दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के प्रषिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता दस्तक अभियान के प्रथम चरण की भाॅति घर-घर जाकर बीमारियों से बचाव, उपचार तथा सन्दर्भन के संबध में विभिन्न जानकारी देंगे। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष देते हुए बताया कि दस्तक एक व्यापक सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेष पहुॅचाकर लोगों को दिमागी बंुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटकाना इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेष हर एक घर और परिवार तक पहुॅचाने का हमारा लक्ष्य है। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आषा, आॅगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, स्कूली षिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की सभी आषा ब्लाक स्तरीय दिमागी बुखार/बैठक एवं प्रषिक्षण में भाग लेगी। इस दस्तक अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संचार रोगों तथा दिमागी बुखार से संबधित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु राज्य, जनपद, ब्लाक तथा पंचायत ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों से भी समन्वय हेतु नोडल विभाग का कार्य करेगा। नगर विकास विभाग नगरीय निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का संचारी रोगो ंके रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबध में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगा। शहरी क्षेत्रों में फागिंग कराना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों/कचरो की सफाई करवाना, पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग, जन संपर्क तथा जनजागरण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, चिकित्सा षिक्षा विभाग, दिव्यांग जन सष्क्तीकरण विभाग/समाज कल्याण विभाग, सूचना विभाग, सभी स्तरो पर विभिन्न विभागों से नियमित संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही तथा गतिविधियों के संबध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य,प्र0 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थित रही।