सिद्धार्थनगर/दिनांक 01 जुलाई 2024
विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को कपिलवस्तु विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी सि0न0 व कपिलवस्तु विधायक की उपस्थिति में लोगो को संचारी रोग से बचाव हेतु शपथ दिलाया गया
जिलाधिकारी ने कहा 15 दिन से अधिक बुखार से पीड़ित हो तो नजदीक अस्पताल व आशा से सम्पर्क करे
विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान दिनांक 01.07.2024 से 31.07.2024 तक चलने वाले द्वितीय चरण को विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा लोगों को संचारी रोग नियंत्रण से बचाव हेतु संचारी रोग नियंत्रण को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन से अधिक बुखार से पीड़ित है तो नजदीक अस्पताल व आशा से करे सम्पर्क, जिलाधिकारी द्वारा लोगो को संचारी रोग से बचाव हेतु शपथ दिलाया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0 चौधरी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।