Tue. Jan 7th, 2025

विशेष सचिव ने किया फरेंदा ब्लॉक के भिन्न भिन्न गाँव का निरीक्षण

आज विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया द्वारा फरेंदा ब्लॉक के भिन्न भिन्न गाँव पिपरा मौनी,जंगल जोगिया बारी,झुनुवा में भ्रमण किया गया।
सभी जगहों पर निगरानी समिति की बैठक का भी जायजा लिया।
किस गाँव मे कितने प्रवासी आये उन्हें 21 दिन तक होम क्वारंटाइन करने के लिए कहा,उन्होंने ग्राम प्रधान एवँ आशा को बताया कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें|
ब्लॉक सेक्रेटरी द्वारा क्या क्या सुविधा मुहैया कराई जा रही है, उसके बारे में चर्चा हुई|

साथ में फरेंदा तहसील के एस.डी.एम राजेश जयसवाल एवँ पुलिस प्रशासन की तरफ से सी.ओ. अशोक मिश्रा भी मौजूद रहे।
विशेष सचिव ने सभी लोगो से सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करने के लिए कहा।

blank

blank

blank

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर बबिता शर्मा एवँ आशा संगिनी रेखा देवी,आशा रंजना देवी,हेमलता देवी भी मौजूद रही|

Related Post