सिद्धार्थनगर 17 सितम्बर 2021
विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षुओं/लाभार्थियों को टूल किट व पीएम मुद्रा लोन का वितरण किया गया-
सिद्धार्थनगर – विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में टूल किट एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का वितरण किया गया तथा जनपद सिद्धार्थनगर में लोहिया कलाभवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही , अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में उपस्थित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगीजी का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया।
विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिधियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर के व्यक्तियों हुनर का सम्मान उ0प्र0 सरकार कर रही है। आज प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन के अवसर पर टूल किट, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का वितरण किया गया है।
सांसद जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विश्वकर्मा श्रम योजना के अन्तर्गत और अधिक लोगो को प्रशिक्षित कर स्वावलम्बी बनाया जाये। प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयास से आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। और धरातल पर काम किया जा रहा है।
भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अन्तिम पायदान तक के लोगो को योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सभी लोगो को बधाई दी। लाभार्थियों को आवास, पेंशन तथा अन्य सभी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।जनपद सिद्धार्थनगर में लोहार, कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, दर्जी, सुनार, हलवाई, मोची एवं टोकरी बुनकर ट्रडो का प्रशिक्षण हेतु शासन द्वारा चयनित है।
उक्त योजनान्तर्गत प्रत्येक ट्रेड हेतु 25-25 प्रशिक्षुओ का चयन करते हुए कुल 10 ट्रेडो में 250 प्रशिक्षुओ/ लाभार्थियों को टूल किट दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत बढऩी निसार बागी, पी0डी0 सन्त कुमार, उपायुक्त उद्योग दयाशंक सरोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, लीड बैंक अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व लाभार्थी आदि उपस्थित थे।