Sun. Feb 2nd, 2025

विश्व उपभोक्ता दिवस के परिप्रेक्ष्य में जिला उपभोक्ता निर्माणाधीन न्यायालय की शासकीय धन राशि मुक्त करने का अनुरोध किया–श्रीमती मन नो मिश्रा

सिद्धार्थनगर–दिनांक 15मार्च 2022

blank blank blank

विश्व उपभोक्ता दिवस के परिप्रेक्ष्य में जिला उपभोक्ता निर्माणाधीन न्यायालय की शासकीय धन राशि मुक्त करने का अनुरोध किया–श्रीमती मन नो मिश्रा

दिनांक 15 मार्च 2022 विश्व उपभोक्ता दिवस के परिप्रेक्ष्य में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर का कलेक्ट्रेट परिसर सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन न्यायालय एवं कार्यालय भवन जो वर्ष 2018 से शासकीय धन राशि की दूसरी किस्त अवमुक्त होकर नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है, जबकि ज्ञातव्य हो बलरामपुर श्रावस्ती महाराजगंज जनपद सिद्धार्थ नगर से कई साल बाद में सृजन हुआ है, परंतु उक्त जनपद बलरामपुर श्रावस्ती महाराजगंज के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के न्यायालय एवं कार्यालय अपनी शासकीय भवन में पिछले कई वर्षों से क्रियाशील हैं। लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर सिद्धार्थनगर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर का निर्माणाधीन न्यायालय एवं कार्यालय भवन के संदर्भ में शासकीय धन राशि की दूसरी किस्त मुक्त करने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार से पत्राचार के माध्यम से सम्मानित जनप्रतिनिधि गण को गंभीरता से विचार करना चाहिए जिससे जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थ नगर का निर्माणाधीन न्यायालय कार्यालय भवन शीघ्र बन सके। इस संबंध में सम्मानित जनप्रतिनिधि गण एवं सक्षम अधिकारियों से अधिक विनम्र अनुरोध है।

“श्रीमती मन नो मिश्रा पूर्व महिला सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश”

Related Post

You Missed