सिद्धार्थनगर 24 मार्च 2022
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों को/ जनपद को टी0बी0 मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाया गया
सिद्धार्थनगर । विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम लोहिया कला भवन में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक देश को टी0बी0 मुक्त बनाने के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, एनजीओ, प्राचार्य डिग्री कॉलेज आदि द्वारा टी0बी0 के मरीजों को गोद लिया जाना है। गोद लेने वाले अधिकारी को मरीज से संपर्क स्थापित कर अथवा घर जाकर उसके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेना है साथ ही गोद लिए गए मरीज का किसी भी दशा में उपचार बंद न होने पाए इसका विशेष ध्यान देना है। गोद लेने वाले अधिकारी टी0बी0 मरीज को अपने तरफ से चना, गुड़, मूंगफली, दूध, अंडा आदि प्रदान कर सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों को जनपद को टी0बी0 मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाया गया। टी0बी0 रोग उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करें, जिससे टी0बी0 रोग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद को 700 मरीज गोद लेने का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके सापेक्ष 701 टी0बी0 मरीजों को गोद लिया गया।मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा राज भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोग उन्मूलन परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा देखा गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 नीना वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 डी0के0 चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेंद्र गुप्ता, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला समन्वयक पंकज त्रिपाठी, सतीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।