सिद्धार्थनगर 05 जून 2023
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण समाधान थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सिद्धार्थनगर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में बुद्ध वन विहार पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्याम धनी राही विधायक,कपिलवस्तु,संजीव रंजन जिलाधिकारी, चंदेश्वर सिंह डीएफओ ,शेषमणि सिंह जिला विकास अधिकारी ,डिप्टी कमांडेंट एसएसबी तथा अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।
डीएफओ चंदेश्वर सिंह सिद्धार्थनगर ने विधायक कपिलवस्तु व जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर तथा अन्य अधिकारियों का स्वागत तथा कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान पर चर्चा किया।उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्याम धनी राही विधायक कपिलवस्तु ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए रोपित पौधों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान पर हमें विशेष जागरूक होना चाहिए। क्योंकि प्लास्टिक प्रदूषण स्वच्छ पर्यावरण के विकास में बाधक है। हम सबको प्लास्टिक का कम प्रयोग करते हुए आवश्यकतानुसार कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग करना चाहिए। हरियाली का अनुपात बढ़ाने हेतु हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पौधों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने लोगों को पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शपथ भी दिलाई। शेषमणि सिंह जिला विकास अधिकारी समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात विधायक, जिलाधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी ने पार्क में स्थापित बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हरिशकरी का पौधरोपण किया ।कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर पांडे ने किया ।
आज के इस कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी,समाजसेवी राणा प्रताप सिंह, जयशंकर प्रसाद मिश्र, एके दुबे परियोजना अधिकारी नेडा, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय, सहायक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ,समस्त वन क्षेत्राधिकारी ,उपवन क्षेत्राधिकारी,वनदरोगा, वनरक्षक, श्रीधर पांडे सुजीत कुमार सिंह व क्षेत्रीय नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे।