दिनाँक–22/04/2022
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया,पीपीगंज में आज दिनांक 22/04/2022 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर छात्र छात्राओं को पृथ्वी को बचाने के इतिहास और औचित्य से अवगत कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अंशुमांली वर्मा ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी।
1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी। इस हादसे में कई लोग आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया। इसके बाद अमेरिकी सीनेटर नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा कि सीमित प्राकृतिक संसाधनों का बहुत तेजी में दोहन हो रहा है। इसके कारण यह प्राकृतिक संसाधन समय से पहले ही नष्ट हो रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो हमारी आने वाली पीढ़ी को पृथ्वी जीवित रहने के लिए कुछ न दे पाएगी। ऐसे में पृथ्वी और प्राकृतिक संसाधनों को बचाना हमारा दायित्व है इसके लिए हम सब को जल संरक्षण,बिजली का न्यूनतम उपयोग,रसायनों का न्यूनतम उपयोग,वायु प्रदूषण कम करना और अधिकतम वृक्षारोपण करना होगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष, संदीप,सत्यप्रकाश,अजय, कुलदीप,शेफाली,दुर्गेश आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार सम्मिलित रहा।