Wed. Feb 5th, 2025

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर पुलिस व एसएसबी के सहयोग से गाॅधी आदर्श इंटर कालेज के छा़त्र एवं छात्राओं के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली…

सिद्धार्थनगर दिनाँक 30 जुलाई 2022

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर पुलिस व एसएसबी के सहयोग से गाॅधी आदर्श इंटर कालेज के छा़त्र एवं छात्राओं के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली…

blank blank blank

सिद्धार्थनगर। आज विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस (30 जुलाई, 22 ) केे अवसर पर आज प्लान इण्डिया, सशस्त्र सीमा बल, महिला कल्याण विभाग व पुलिस के सहयोग से बच्चो के साथ मिलकर मानव तस्करी की जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन बढ़नी रेलवे स्टेशन से सशस्त्र सीमा बल कैम्प बढ़नी तक किया गया। गाॅधी आदर्श इंटर कालेज बढ़नी के छा़त्र एवं छात्राओं के द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली ।

इस रैली का मुख्य उदृेश्य समाज में मानव तस्करी के लिये जागरूकता पैदा करना था । इस दौरान बच्चों ने विभिन्न नारों के द्वारा बढ़नी बार्डर पर लोगो को जागरूक किया जैसे – “बेटिया है देश की शान, नही है ये तस्करी का सामान” और “हम सब की है जिम्मेदारी, दूर हो मानव तस्करी की बीमारी” आदि।

इस दौरान प्लान इण्डिया ने बच्चों को प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के बारे मे बताया कि हम मानव तस्करी व बाल संरक्षण के लिये बढ़नी ब्लाॅक के सीमाई क्षेत्रो में समुदाय को इन समस्याओं से निपटने के लिए सशक्त करने का कार्य कर रहे है । इसके साथ बच्चों ने सशस्त्र सीमा बल कैम्प का विजिट किया । सशस्त्र सीमा बल 43 बटालियन के सहायक कमांडेट दिनेश कुमार ने बच्चों को बताया की सिर्फ आज हम इस रैली में जो नारे जितने जोश से लगा रहे है उसी प्रकार इसे लोग अमल भी करे ।

इसके साथ सभी केा साइबर क्राइम से भी सुरक्षित रहने की जरूरत है । गाॅधी आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया की समाज से अगर मानव तस्करी को रोकना है तो हम सभी के मिलकर इस मुद्दे पर एक साथ कार्य करना होगा । इसकें साथ बच्चों ने एसएसबी व पुलिस से कुछ सवाल भी किये। और कार्यक्रम में शामिल अथितियों ने उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। एस एस बी के सहायक कमांडेन्ट द्वारा बच्चोें को सुझाव भी प्रदान किये गये ।

इस रैली के बाद एक क्रास बार्डर हितधारकेां की बैठक का आयोजन कैम्प में किया गया,सहायक कमांडेट ने इस बैठक में बताया कि मानव तस्करी के मुद्दे हम सभी का क्या अनुभव है, और हम सब और क्या बेहतर कर सकते है । महिला कल्याण विभाग सिद्वार्थनगर से आयी बाल संरक्षण अधिकारी संन्जू देवी ने बताया कि बाल तस्करी के मामलों में किसी भी तरह सहयोग चाहिये तो हम हमेशा तैयार है । इसके अलावा अगर ऐसे बच्चें आपको दिखते है जो बालश्रम या भीख माॅगने में लिप्त हो तो उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सकता है । थाना प्रभारी ढेबरूआ हरिओंम कुशवाहा ने बताया कि बालश्रम में लगे बच्चों के लिये बढ़नी बाजार में जागरूकता की जरूरत है ।

मित्र देश नेपाल से आये केआइएन नेपाल, पीआरसी नेपाल संस्था के प्रतिनिधियों ने भी अपना अनुभव साझा किया कि नेपाल में मानव तस्करी ज्यादा होती है। नेपाल में किसी भी उम्र की महिला हो वह उसे सहयोग करते है। एसएसबी से दिनेश चौबे ने बालिकाओं को बताया कि अगर आपकों कोई भी परेशान करे तो डरे नही बल्कि आप उससे निपटने का प्रयास करे।

इसके साथ एसएसबी व पुलिस की टीम हर जगह है। उनसे मदद ले सकते है । इसके साथ एसएसबी ने भी ग्राम स्तर पर ऐसे बच्चों को चिन्हाकंन के लिये बोला जिन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके । इस कार्यक्रम में एसएसबी 50वी बटालियन से सहायक कमांडेन्ट दिनेश कुमार, ढेबरूवा थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा, बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती संन्जू देवी, बढ़नी चौकी प्रभारी बृजेश सिंह, प्रधानाचार्य गाॅधी आर्दश इंटर कालेज विजय कुमार वर्मा , एसएसबी से दिनेश चौबे,प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला,हरिकेश दूबे,काजल श्रीवास्तव, विजय शंकर यादव आदि उपस्थित थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464