सिद्धार्थनगर/दिनाँक 13 अक्टूबर 2023
विश्व मानसिकता स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कॉलेज से कलक्ट्रेट तक मानव शृंखला के द्वारा मानसिक रोग के प्रति लोगों को किया जागरूक
सिद्धार्थनगर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर समाज में मानसिक रोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चिकित्सा महाविद्यालय, सिद्धार्थनगर, प्राचार्य की अध्यक्षता में एक मानव श्रृंखला मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर प्रांगण से कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर तक निकाली गई जिसमे MBBS एवं पैरामीडिकल के छात्रों ने प्रतिभाग किया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक रोग का महत्त्व समझाया । जिसमे सांसद, सिद्धार्थनगर जगदंबिका पाल ने अपने विचारों को छात्रों के समक्ष व्यक्त किया और मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व को समझाया सांसद पाल ने छात्रों का प्रोत्सावर्धन किया और चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर के गेस्ट फैकल्टी द्वारा ज्ञान साझा करने की सहमति जताई।
इस कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ विष्णु कुमार अवस्थी, डॉ नौशाद आलम, डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ नीलम जयसवाल, डॉ अफ़ज़ल इत्यादि चिकित्सक मौजूद रहे ।