Tue. Jan 7th, 2025

विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने गोरखपुर में विशाल रैली में योगी सरकार की गिनाईं उपलब्धियाँ

गोरखपुर–दिनांक 26.02.2022

विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने गोरखपुर में विशाल रैली में योगी सरकार की गिनाईं उपलब्धियाँ

गोरखपुर, 26 फरवरी–योगी आदित्यनाथ के कार्य घर के अंदर बिजली, पानी, राशन तथा घर के बाहर स्कूल, सड़क, अस्पताल के रूप में दिखाई पड़ते हैं। किंतु आंख के अंधों व कान के बहरों को योगी सरकार के कार्य न तो दिखाई पड़ते हैं और न ही सुनाई। उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई द्वारा आयोजित “जय जय जय – योगी सरकार“ की विशाल रैली को संबोधित करते हुए कही। विश्वकर्मा पंचायत मंदिर से रैली को हरी झंडी दिखाने के पूर्व प्रजापति ने कहा कि, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों व भ्रष्टाचारियों में भय व्याप्त है। चतुर्दिक विकास व कोरोना प्रबंधन देश दुनिया में योगी मॉडल के रूप में चर्चित है।
योगी सरकार के 60 माह के कार्य को महासंघ ने 60 दिनों से ““घर-घर पत्रक, घर-घर योगी““ अभियान के माध्यम से जन – जन तक पहुंचा रहा है। जिला अध्यक्ष इं राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि, महासंघ योगी आदित्यनाथ को रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि, योगी – मोदी ने आधी आबादी को पूरा अधिकार दिलाया। मातृशक्ति योगी के साथ है। काफी संख्या में स्कूटी पर सवार मातृशक्ति आकर्षण का केंद्र रही। मोटरसाइकिल सवार लोगों ने जमकर ’’जय जय जय – योगी सरकार’’ का नारा लगाया। रैली में ‘‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’’, ‘‘चाहे जितना शोर मचा लो, चाहे जितना जोर लगा लो’’ तथा ‘‘योगी जी की सेना चली’’ जैसे गीतों पर लोग सड़कों पर झूमते हुए नजर आए।

रैली में प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी, श्याम बिहारी अवस्थी, दिग्विजय किशोर शाही, राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अध्यक्ष पं0 हरीश गौतम, बुंदेलखण्ड से आए योगी रूद्राक्ष, सोनीपत हरियाणा से आए योगी रामजी, कामेश आर्य, शरद प्रजापति, विष्णुकांत चौबे, रोहिणी श्रीवास्तव, शीला अग्रहरी, सुधीर चंद्र वर्मा, आनंद मिश्र, हरिनारायण सिंह, राम कुमार जायसवाल, दयानंद शर्मा, लीला श्रीवास्तव, सत्यभामा, रंजना श्रीवास्तव, आशा शर्मा, विजय बहादुर सिंह, डॉक्टर जय हिंद मौर्य, सुनील गुप्ता, मोहन प्रजापति, शक्ति सिंह, गिरीश चंद्र द्विवेदी, अनिल मिश्र, सत्यम सिंह, अनिल प्रजापति, दद्दन सिंह, प्रवीण दुबे, परेश शाह इत्यादि लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रैली में भाग लिया।

(इं. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा–जिला अध्यक्ष, गोरखपुर)

Related Post