Fri. Jan 3rd, 2025

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर डॉ0 सी बी पाण्डेय ने मरीजो को किया जागरूक…

महराजगंज/दिनाँक 29 सितंबर 2023

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर डॉ0 सी बी पाण्डेय ने मरीजो को किया जागरूक…

महराजगंज। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर डॉ0 सी बी पाण्डेय ने मरीजो को जागरूक किया,हृदय रोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर समस्या हैं।डॉ पाण्डेय ने बताया कि निष्क्रिय जीवन शैली अत्यधिक तनाव,उच्चरक्तचाप, मधुमेह,धूम्रपान,मोटापा,वसायुक्त भोजन/ऐसे लोगों में हृदय रोग का अधिक ख़तरा होता है, जिनका कोलेस्ट्रोल, ट्राईग्लिसराइड और वीएलडीएल,एलडीएल अधिक होता है उनमें जोखिम ज्यादा होता है।

डॉ पाण्डेय ने कहा कि गुस्सा या चिंता अधिक करने वाले लोगों को जल्द हृदयाघात होने की आशंका होती है। हृदय रोग के कुछ लक्षण सामान्य है जैसे कि सीने में भारीपन, दर्द,बाए हाथ में दर्द,मसूड़ों में दर्द, गर्दन एवं पीठ में दर्द इत्यादि,डॉ0 पाण्डेय ने बचाव के लिए कहा कि मनुष्य को नमक की कम मात्रा का सेवन करनी चाहिए,तनावपूर्ण जिंदगी से दूर रहना चाहिए,अपने ब्लडप्रेशर,शुगर,लिपिड की जाँच नियमित रूप से अपने चिकित्सक के देखरेख में करवाते रहना चाहिए। ऐसे लोगों को योग एवं व्यायाम नियमित करें,पैदल 500mts कम से कम जरूर चले।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464