Thu. Jan 16th, 2025

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर डॉ सी बी पाण्डेय ने किया लोगो को जागरूक..

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर डॉ सी बी पाण्डेय ने किया लोगो को जागरूक..blankblank blank

News 17 india. in-28जुलाई 2021

आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर डॉ0 सी बी पाण्डेय ने लोगो को बताया की लिवर (यकृत) मानव शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन है,जिसका कार्य रक्त का थक्का बनाने के लिये आवशक प्रोटीन को बनाना..

विषहरण (डीटॉक्सीफिकेशन),भ्रूण अवस्था में यह रक्त (खून) बनाने का काम भी करता है,रक्त से बिलिरुबिन को अलग करता है,कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन को वसा में परिवर्तित करता है..

एंटीबॉडी और एंटीजन के निर्माण में अहम भूमिका है…

वायरल हेपेटाइटिस से सभी लोगो को बचाव करनी चाहिये..

वायरल हेपेटाइटिस मुख्यतः पाँच प्रकार के होते हैं…

इनमें हेपेटाइटिस ए, बी,सी,डी और ई होता है…

हेपेटाइटिस ए और ई दूषित,संक्रमित जल और भोजन के कारण होता है…

वहीं हेपेटाइटिस बी,सी और डी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होते हैं…

*वायरल हेपेटाइटिस फैलने के कुछ मुख्य कारण है*

1-उपयोग में किये गये इंजेक्शन को दुबारा किसी अन्य के लिए उपयोग करना..

2-शरीर के चमड़ी पर टैटू बनवाने के लिए.पुरानी,संक्रमित उपयोग की गई निडिल का प्रयोग करना…

3-नाक,कान इत्यादि को संक्रमित सुई से छेदने से…

4-असुरक्षित यौन संबंध बनाने से…

5-नशे इत्यादि की सुइयों को एक दूसरे के साथ शेयर करने से..

6-एक ही रेजर,ब्लेड इत्यादि से सबकी सेविंग होने से ज्यादा संक्रमित होने के उम्मीद रहती है..

7-संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद का संचार..

😎 संक्रमित जल एवँ संक्रमित भोजन से भी लिवर सम्बंधित परेशानी हो सकती है…

9) यदि किसी भी व्यक्ति को पीलिया, लिवर के पास दर्द,गहरे रंग का पेशाब
निरन्तर बुखार का होना,भूख का नही लगना इत्यादि लक्षण महसूस हो रहा हो तो तुरंत अपनी जाँच कराये,अपने चिकित्सक से सम्पर्क जरूर करें,नजदीकी अस्पताल पर जाये,लापरवाही बिल्कुल नही करे।

यदि समय रहते हमे वीमार व्यक्ति को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल जाये तो संक्रमित रोगी जल्दी स्वस्थ हो जाता है, और गम्भीर अवस्था में नही जाता है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464