Sat. Mar 29th, 2025

विस्थापित 63 परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था की स्वीकृति पत्र देते हुए मुझे खुशी की अनुभूति- सीएम योगी

लखनऊ–लखनऊ-19अप्रैल 2022

विस्थापित 63 परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था की स्वीकृति पत्र देते हुए मुझे खुशी की अनुभूति- सीएम योगी

blank

blank

लखनऊ–बांग्लादेश से आये 65 हिन्दू परिवार ऐसे थे जो 1984 से अब तक विस्थापित थे। 02 परिवार समाप्त हो गए हैं,लेकिन 63 परिवार इनमें बचे थे। हमने ऐसे परिवारों के कागजात खोजने शुरू करवाये। राजस्व विभाग से 63 परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था कराई गई। 02 एकड़ भूमि, आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास और एक एक शौचालय दिया जाएगा,भारत ने दूसरे देश से विस्थापितों को जगह दी,परिवार भले ही 63 हैं लेकिन इनकी आबादी 400 लोगों की है-

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत ऐसे लोग थे जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था। केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ऐसे परिवारों को जगह दी गई- 1.08 लाख परिवारों को आवास मिला।

सीएम ने कहा कि ये बांग्लादेश हिन्दू परिवार हैं जिनको अब इनका हक मिला है। वनटांगिया के लोग पूर्ववती सरकार से गुहार लगाते थे, लेकिन संवेदनहीन सरकार सुनती नहीं थी। 2017 से अब तक डबल इंजिन की सरकार ने इस दिशा में हमने मिलकर काम किया। उसी का प्रयास है कि पहली बार वनटांगिया लोगों ने पहली बार लोकतंत्र के मंदिर में मतदान में भाग लिया,ऐसे लोगों के लिए आदर्श गांव बनने चाहिए, उन्होंने कहा कि 52 वर्षो तक जिन्हें रोजगार और पुनर्वास की तरफ नहीं बढ़ाया गया बड़े ही दुःख की बात है- सीएम योगी

Related Post