Sun. Feb 2nd, 2025

वि0खंड भनवापुर, “मेसर्श न्यू जेनेसिस” संस्था द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया

blank

सिद्धार्थनगर/विकास-खण्ड भनवापुर- 02 अगस्त 2024

वि0खंड भनवापुर, “मेसर्श न्यू जेनेसिस” संस्था द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया

सिद्धार्थनगर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में “मेसर्श न्यू जेनेसिस” दिल्ली के द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड भनवापुर की ग्राम पंचायत भरवतिया मुस्तकहम मे स्वास्थ्य एवम कल्याण समिति की बैठक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल स्वच्छता एवम पेयजल की गुणवत्ता के बारे मे बताया गया।

आज के आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान इसरान, सदस्य रीना गौतम, करम हुसैन, अभय पटेल एवं ग्राम पेयजल से जुड़े सभी सदस्य एवं ग्राम पंचायत के आम जनमानस को पेयजल स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed