सिद्धार्थनगर, खेसरहा/दिनाँक 28 अगस्त 2023
वि0खंण्ड खेसरहा में संसोधित किया गया निम्नांकित 04 सचिवों का कलस्टर– डीपीआरओ
जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सि0न0 के अनुमोदन/अनुपालन में वि0खंण्ड खेसरहा के निम्नांकित 04 सचिवों के कलस्टर को किया गया संसोधित–डीपीआरओ पवन कुमार
जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर
के अनुमोदन दिनाँक 28 अगस्त 2023 के अनुपालन में विकासखंड खेसरहा के सचिवों की तैनाती उनके नाम के सन्मुख अंकित संसोधित क्लस्टर के अंतर्गत निम्न प्रकार से की जाती है।
डीपीआरओ पवन कुमार द्वारा ऊपरोक्त के आदेश के संबंध में पत्र भेजकर इसकी जानकारी निम्नलिखित सचिवों को दी गई।
संबंधित सचिवों को आदेश किया जाता है कि उपरोक्तानुसार चार्ज हस्तांतरण की कार्यवाही 03 दिन के भीतर सुनिश्चित करते हुए विकाशखण्ड के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें। पूर्व प्रसारित विकाशखण्ड खेसरहा के कलस्टर संबंधी आदेश को इस सीमा तक संसोधित किया जाता है।
पवन कुमार
जिला पंचायत राज अधिकारी
सिद्धार्थनगर
कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थनगर
प्रतिलिपि :–निम्नांकित को सूचनार्थ व आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1–जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर।
2–मुख्य विकास अधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर।
3–खंण्ड विकास अधिकारी खेसरहा।
4–सहायक विकास अधिकारी (पं0) खेसरहा।
5–संबंधित बैंक शाखा द्वारा विकाश खण्ड खेसरहा।
6–संबंधित प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा विकाश खण्ड खेसरहा।
पवन कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थनगर