वि0खं0जोगिया–सि0नगर/दिनाँक 01 अगस्त 2023
वि0खं0 जोगिया के ग्रा0पं0 नदवालिया में एसडीएम शोहरतगढ़ की अध्यक्षता में चौपाल में सुनी जनता की समस्या
सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत नदवलिया में आज ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें
उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव शोहरतगढ,ग्राम प्रधान अताउल्लाह खान,एडीओ पंचायत ओम प्रकाश,रजनीश कुमार लेखपाल की उपस्थित में आयोजित ग्राम चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना गया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत ने कहा कि ग्राम चौपाल के माध्यम से अपने गांव में ही लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसलिए सभी ग्रामवासियों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव शोहरतगढ ने कहा कि ग्राम चौपाल में ग्रामवासी अपने समस्याओं को सीधे ग्राम चौपाल में बता सकते हैं। नाली, खड़ंजा, विजली, पानी, राशन वितरण, आवास,पेंशन आदि समस्याओं को ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों के संज्ञान में डालने से समस्या का निस्तारण हो जाता है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को गति देने के लिए गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यही प्रदेश सरकार की मंशा है कि गरीब, लाचार, असहाय,जो ब्लॉक या जिला मुख्यालय जाने में असमर्थ हैं उनकी हर समस्या का समाधान ग्राम चौपाल के द्वारा गांव में ही निस्तारित करा दिया जाए। ग्राम चौपाल में हर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहते है।
इस ग्राम चौपाल में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव,ग्राम प्रधान अताउल्लाह खां,शहरेयार खां,एडीओ पंचायत ओमप्रकाश,लेखपाल रजनीश कुमार, ग्राम रोजगार सेवक के अलावा तमाम ग्रामवासी उपस्तिथित रहे ।