सिद्धार्थनगर-उसका बाजार/दिनाँक 08 फरवरी 2024
वि0खण्ड उसका में स्वच्छ भारत मिशन टीम को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना
वि0खण्ड उसका में स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों को किया जागरूक..
सिद्धार्थनगर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के अंतर्गत आज विकासखंड उसका बाजार में एजेंसी न्यू जेनेसिस दिल्ली की तरफ से ओडीएफ से ओडीएफ प्लस की ओर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी आशीष मणि त्रिपाठी,सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार पांडेय एवं न्यू जेनेसिस टीम से जिला समन्वयक तौकीर आजम सहायक गोविंद सिंह, शिखा वर्मा, तरुण त्रिपाठी, अनिल निषाद,चंद्र शेखर मीडिया से पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, ग्राम पेयजल, स्वच्छता समिति की बैठक आईईसी मटेरियल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से खुले में शौच मुक्त भारत बनाने एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे लोगो को बताया गया की खुले मे शौच नही करना चाहिए,खुले मे शौच करने से हमारे आस-पास का पर्यावरण दूषित होता है और हमे अनेक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है,और उसका सामना करना पडता है। साथ ही शौच करने के बाद हाथ धुलने का सही तरीका बताया गया।
खंड विकास अधिकारी आशीष मणिने अपने संबोधन में कहा इस तरह के कार्यक्रम आम जनमानस के बीच में प्रस्तुत करने से उनके व्यवहार में परिवर्तन आएगा। जिससे हमारा स्वच्छ भारत मिशन का जो सपना है वह भी साकार होगा। कार्यक्रम के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी ने टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया।