सिद्धार्थनगर/दिनाँक 01 मार्च 2023
वि0खण्ड मिठवल़ में जल जीवन मिशन योजना का/सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 द्वारा किया गया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश एस0वी0एस0 रंगाराव एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड मिठवल़ के ग्राम पंचायत कोल्हुई में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना के तहत ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सदस्य(न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हर घर नल योजना से आच्छादित परिवारों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में लगभग 2000 की जनसंख्या है 05 किमी0 पाइप लाइन बिछ गयी है इसके साथ ही साथ घरो में कनेक्शन देने की भी कार्यवाही की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बांसी़ प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी मिठवल़ सतीश सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।