Fri. Jan 10th, 2025

वैश्विक महामारी कोविड 19 के मद्देनजर गुरुकुल एकडेमी जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक राजेश तिवारी ने 03 महीने का किया फीस माफ़

*महराजगंज ब्यूरो*
*आनन्दनगर*
*दिनांक 05/06/020*

*वैश्विक महामारी कोविड 19 के मद्देनजर गुरुकुल एकडेमी जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक राजेश तिवारी ने 03 महीने का किया फीस माफ़blank*

वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण देश मे लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे लम्बे समय तक लाकडाउन वढने से लोगों के सामने रोजी रोटी की संकट पैदा हो गई हैं और प्रवासी लोग परदेश से घर आ गए हैं जिससे बेरोजगारी बढ गई हैं।चाहकर अपने परिवार की न परवरिश कर सकते है न ही अपने पढ़ने वाले बच्चों की तीन महीने की एक मुश्त फीस की भरपाई ही कर सकते है।परदेश सेआये प्रवासी मजदूरों को हर मदद करने के लिए जहां एक तरफ सरकार कटिबद्ध हैं वहीं गुरुकुल एकडेमी जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक राजेश तिवारी ने एक मिशाल पेश किये हैं। सात.सौ परिवारों के पढ़ने वाले बच्चों की तीन महीने की फीस माफ करने की जिम्मेदारी स्वयं उठाई है और उन्होंने कहा कि अप्रैल , मई ,व जून माह की फीस नहीं ली जायेगी। प्रवासी मजदूरों की रोजी रोटी पर ग्रहण लगने के कारण आम जनमानस के सामने जीवन यापन के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। इस संकट की घड़ी में अनेक सक्षम और साधन संपन्न लोग एक दूसरे की मदद कर राष्ट्र और समाज के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में फरेन्दा तहसील क्षेत्र के धानी की मिट्टी में शिक्षा का अलख जगाकर इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अनवरत कार्य करते रहने वाले गुरुकुल एकेडमी के संस्थापक राजेश तिवारी ने अपने ग्रामीणांचल मे सबसे आगे बढ़कर अमूल्य योगदान की भावना का परिचय देते हुए गुरुकुल एकेडमी जूनियर हाईस्कूल से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त बच्चों का 3 माह (अप्रैल मई जून) का ट्यूशन शुल्क व वाहन शुल्क एवं अगली कक्षा का प्रवेश शुल्क माफ कर इस अंचल के अभिभावकों को राहत प्रदान किया है ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के किसी भी छात्र एवं छात्राओं के लिए शुल्क न होने के कारण शिक्षा से बाधित न हो। इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक ने अपने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। बताया जाता है कि वाढ से प्रभावित अति -पिछड़े क्षेत्र मे साधन विहीन होने के वावजूद अपने सँसाधन से गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा तक पहुंचाने की ललक को लेकर क्षेत्र के प्रतिभाओं को निखारकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने में गुरुकुल एकेडमी समूह ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का एक छोटा सा प्रयाश उनके द्वारा किया गया हैं और पहले से ही लगातार प्रयासरत है। वर्तमान समय में भी इस संस्थान में अतिनिर्धन और प्रतिभावान छात्र छात्राएं निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करते चले आ रहे है। इस संकट की घड़ी में संस्थान के प्रबंधक राजेश तिवारी जी के इस निर्णय की प्रशँसा व सराहना क्षेत्रों के लोगों द्बारा की जा रही हैं।
प्रबंधन की इस घोषणा से संस्थान के 700 से अधिक परिवारों को इस संकट की घड़ी में सीधे लाभ मिलेगा।जिसका अभिभावकों ने स्वागत किया है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464