थाना सिद्धार्थनगर/दिनाँक 01.02.2022
व्यपहृता बरामद,अभियुक्त गिरफ्तार
डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण में और सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक शशांक कुमार सिंह और हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 01.02.22 को मुखबिरी सूचना के आधार पर मु.अप.संख्या: 305/2021 धारा:363/366 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर से सम्बंधित और वांछित, अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र कालका प्रसाद निवासी ग्राम अमाहा थाना दबोह जनपद भिंड मध्य प्रदेश को रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर से आज तड़के सुबह उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह व्यपहृता के साथ कहीं भागने की फ़िराक़ में था।
बरामद व्यपहृता के परिजनों को सूचना देते हुये उसे मेडिकल के लिए रवाना किया जा चुका है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना करते हुए जेल भेज दिया गया है। मामले में अग्रेतर कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।