सिद्धार्थनगर /दिनांक 19.11.2020
शराब तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह व राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के निर्देशन में आज दिनांक 19.11.2020 को समय करीब 5.25 बजे उ.नि. विक्रम अजीत राय मय हमराह हे.का. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, का. सत्यप्रकाश सिंह द्वारा मुखबीर की सूचना पर खुनुवां साप्ताहिक बाजार से एक अभियुक्त को 60 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 285/20 धारा 60/63 आबकारी अधि. का मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
विकाश गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता निवासी मर्यादपुर थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु नेपाल ।
*बरामदगी –*
अभियुक्त के कब्जे से 60 शीशी नेपाली शराब बरामद।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ.नि. विक्रम अजीत राय चौकी प्रभारी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
हे.का. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
का. सत्यप्रकाश सिंह चौकी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)