Fri. Mar 28th, 2025

शहीद “एस.एस.बी जवान इद्रेश चतुर्वेदी ” के पार्थिव शरीर को सांसद पाल एवं शोहरतगढ़ विधायक ने कंधा देकर नम आंखों से दी विदाई..

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-27 सितंबर 2022

 शहीद “एस.एस.बी जवान इद्रेश चतुर्वेदी ” के पार्थिव शरीर को सांसद पाल एवं शोहरतगढ़ विधायक ने कंधा देकर नम आंखों से दी विदाई..

blank

सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा शोहरतगढ़ क्षेत्र के परसिया गाँव निवासी शहीद इंद्रेश चतुर्वेदी “सीमा सुरक्षा बल के जवान” की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उनकी अर्थी को कंधा देकर नम आंखों से दी विदाई।

विधायक विनय वर्मा ने शहीद इंद्रेश चतुर्वेदी के पार्थिव शरीर को सैन्य सलामी के बाद उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। देश की सुरक्षा में समर्पित एस.एस.बी जवान इद्रेश का जाना मन को भावुक कर गया।

विधायक विनय वर्मा ने शहीद इंद्रेश को नम आँखों से कन्धा देकर विदाई किया,और ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। और शहीद इंद्रेश के परिवार को इस दुःख की घड़ी में लड़ने हेतु संबंल प्रदान करें।

Related Post