लखनऊ/दिनाँक-09 फरवरी 2023
शहीद पथ से सीधे एयरपोर्ट के बीच बने फ़्लाइओवर का आज हुआ लोकार्पण
लखनऊ वासियों को आते जाते समय ट्राफिक जाम से मिली राहत/अमौसी एयरपोर्ट तरफ जाने वालो की राह हुई आसान…
उ0प्र0-लखनऊ। शहीद पथ से सीधे एयरपोर्ट के बीच बने फ़्लाइओवर का आज हुआ लोकार्पण, एयरपोर्ट के पास बने गोलचक्कर पर शेषावतार लक्ष्मण की प्रतिमा का हुआ अनावरण। रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लाईओवर का किया लोकार्पण !!
मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर चालू हो जाने से लखनऊ वासियों को आते जाते समय ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात /अमौसी एयरपोर्ट तरफ जाने वालो की राह हुई आसान।