सिद्धार्थनगर- दिनांक 27.09.2020
शांति भंग की आशंका में दो पक्षों के 04 व्यक्ति गिरफ्तार
आज दिनांक 27.09.2020 को अवध नरायन यादव, प्रभारी निरीक्षक लोटन के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरेंद्र नाथ राय थाना लोटन मय हमराह के द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रथम पक्ष 1-मोहर पुत्र रामसुभग 2- विमलावती पत्नी हरीशरण निवासी ग्राम सैनुआ थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर व द्वितीय पक्ष 1-श्यामबिहारी पुत्र स्व0रामसुभग 2- पुनम पत्नी महेश निवासी ग्राम सैनुआ थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर का चालान धारा 151/107/116 सी.आर.पी.सी में किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)