सिद्धार्थनगर/ दिनांक 03.01.2021
शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
“अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर व अरुणचन्द क्षेत्राधिकारी महोदय बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में व *शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी* के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामप्रकाश चंद व उप निरीक्षक रमेश साहनी मय टीम के द्वारा दिनांक 03.01.2021 को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*विवरण अभियुक्तगण*
01. राधेश्याम मौर्य पुत्र रामदेव
02. विकास मौर्य पुत्र हरिओम मौर्य
03.सत्यनारायण मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामदेव मौर्य
निवासीगण पटेल नगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
04. गिरिजेश तिवारी पुत्र हरीप्रसाद तिवारी
05.झीनक विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल
निवासीगण ग्राम मिश्रौलिया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)