Fri. Mar 14th, 2025

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 02 लोग के विरूद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही

दिनांक 18.01.2021 थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 02 लोग के विरूद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाहीblank blank

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया दिनेश चन्द्र चौधऱी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.01.2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बर्डपुर नं0-12 टोला दुबरीपुर निवासी दोनो पक्षो के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया ।
*विवाद का कारण* -रास्ते के विवाद को लेकर आमादा फौजदारी
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* –
*प्रथम पक्ष*
1-कृपा शंकर यादव पुत्र रामनाथ उम्र 48 वर्ष
*व्दितीय पक्ष*
2- भागीरथ यादव पुत्र रामकुमार यादव उम्र 40 वर्ष निवासीगण-बर्डपुर नंबर 12 टोला दुबरीपुर थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उपनिरीक्षक उपेंद्र राय
2. उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह
3.कांस्टेबल राहुल यादव।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed