सिद्धार्थनगर – दिनांक 16.05.2020
शांति व्यवस्था भंग करने वाले 07 व्यक्ति के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अशोक राय के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चंद्र के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.05.2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 7 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*विवाद का कारण* – बच्चों बच्चों की बात को लेकर और नाली में गिट्टी गिराने की बात को लेकर
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* –
1.शहंशाह पुत्र जहांने
2. बादशाह पुत्र जहाने
3. गुलाम महिउदिन्न पुत्र अब्दुल रहीम
4. जुनैद अहमद पुत्र अब्दुल रहीम
5. शोएब अहमद पुत्र अब्दुल रहीम
निवासीगण ग्राम मु० राप्ती नगर थाना कोतवाली बांसी सिद्धार्थ नगर
6. अलाउद्दीन पुत्र पिल्लू
7. गयासुद्दीन पुत्र पिल्लू
ग्राम समोगरा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
**गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण*
1. उप निरीक्षक शशांक कुमार सिंह
2.उप निरीक्षक रमेश साहनी
3.हेड कांस्टेबल संतोष कुमार
4.कांस्टेबल श्यामसुंदर मौर्या
5.कांस्टेबल अवनीश कुमार सिंह
6.कांस्टेबल गणेश कुमार सिंह
7.कांस्टेबल विजय यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)