दिनांक 01.07.2021
थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
शांति व्यवस्था भंग करने वाले 03 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चंद पांण्डेय एवं थानाध्यक्ष मिश्रौलिया पंकज कुमार पांण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01/07/2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया ।
*विवाद का कारण* – पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1 – राजन तिवारी पुत्र नानकराम
2- सलीम खाँ पुत्र टेखई
3. समिम खाँ पुत्र मुन्सरीफ खाँ
साकिना चेतिया
4. दिलिप कुमार पुत्र रामअवध साकिन डुमरिया पाण्डेय
थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1- चौकी प्रभारी चेतिया आनन्द कुमार
2. हे0का0देवेन्दर तिवारी
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा….)