दिनांक 22.01.2021 थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर
शांति व्यवस्था भंग करने वाले 04 लोगो के विरूद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा अजय श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.01.2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनो पक्षो के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया ।
*विवाद का कारण* – जानवरों द्वारा फसल चलाने की बात को लेकर के
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* –
1. संदीप कुमार गुप्ता पुत्र सोमई राम गुप्ता R/o अकोलिहा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।
2. शुभम गुप्ता पुत्र परमात्मा प्रसाद गुप्ता R/o अकोलिहा थाना गोल्हौरा सिद्धार्थ नगर।
3. प्रद्युम्न पुत्र धनराज R/o प्रतापपुर थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।
4. वीरू सिंह पुत्र राम सिंह R/0 अशोगवा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उपनिरीक्षक बलजीत कुमार राव
2. उमेश प्रसाद आर्या
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)