Sat. Apr 5th, 2025

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 03 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही

दिनांक 24.07.2021
थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 03 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर *डॉक्टर यशवीर सिंह* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर *सुरेश चंद्र रावत* के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर *राणा महेंद्र प्रताप सिंह* एवं प्रभारी निरीक्षक *श्री अजय कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.07.2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया ।
*विवाद का कारण,,,,,, पुरानी रंजीश व मुकदमा लिखाने के लेकर विवाद*

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.दिलीप यादव पुत्र भगौती निवासी बैरवनानकार थाना उसका बाजार
2.सूरज पुत्र रासजीवन
3. पूर्णवासी पुत्र रामसजीवन निवासी कटकी थाना उसका बाजार ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ.नि. पारसनाथ सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. हे.का. राजेश कुमार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.का.संदीप यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का.चन्द्रेश यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra…)

Related Post