सिद्धार्थनगर- दिनाँक 04.11.2020—
…शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार…
*रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही –
आज दिनाँक 04.11.2020 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत 03 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में न्यायालय / जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता*-
1- दिलीप पुत्र हरिराम
2- केशरी पुत्र हरिराम
3- परमेश पुत्र रामलखन
निवासीगण बर्डपुर न0- 14 टोला झण्डेनगर थाना व जिला सिद्धार्थनगर ।
*—गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1-उ0नि0 राजेश शुक्ला प्रभारी चौकी नौगढ, थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- मुख्य आरक्षी कनिक लाल मल्ल थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी संजय चौहान थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
News 17 india editer in chief Vijay kumar mishra