Fri. Jan 17th, 2025

शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 14.05.2021

शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार

*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल निर्देशन में व श्री छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 सि0नगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही।

आज दिनाँक 14.05.2021 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत 07 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में मा0 न्यायालय / जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता*-
1.रिजाय अहमद पुत्र मो0 खलील,
2.हजरत अली पुत्र अब्दुल कुद्दुस,
3.जफर पुत्र फारूक,
4.सारिक पुत्र महबूब आलम,
5.खुर्शीद आलम पुत्र मो0 फारूक,
6.फिरोज आलम पुत्र फारूक,
7.इन्तखाफ आलम पुत्र अकबाल अहमद निवासीगण वर्डपुर नं0 11 टोला पिपरी थाना व जिला सि0नगर

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- उ0नि0 सभाजीत मिश्र प्रभारी चौकी पुराना नौगढ थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-उ0नि0 सुरेन्द्र सिहं थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
3-उ0नि0 बीरबहादुर यादव थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
4- हे0का0प्रो0 सूर्यभान सिहं थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
4- हे0का0 सत्येन्द्र यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
5-हे0का0 कनिकलाल मल्ल थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
6-का0 राहुल खरवार थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464