सिद्धार्थनगर 14 जुलाई 2023
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी पशु पालन/आयुक्त दुग्ध,उ0प्र0 की अध्यक्षता में हुई बैठक..
सिद्धार्थनगर। पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी पशु पालन/आयुक्त दुग्ध, उ0प्र0 शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में अंबेडकर सभागार में बैठक संपन्न हुई, उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त दुग्ध उत्तर प्रदेश शासन शशि भूषण लाल सुशील द्वारा मुख्यमंत्री सहायता योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।इसके अलावा गौशाला के निरीक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है, बरसात के दौरान जिन गौशाला में पानी भर जाता है वहां पर मिटटी डलवा कर उसको ऊँचा कराया गया है। इसके साथ ही गोवंश के हरे चारा आदि की व्यवस्था के लिए हरी घास का बीज झांसी से मंगवा कर बुवाई कराया गया है। आयुक्त दुग्ध उत्तर प्रदेश शासन शशि भूषण लाल सुशील ने निर्देश हुए कहा कि गोवंश से संबंधित डाटा पोर्टल पर अपलोड कराएं,शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर जनपद की सूचना समय से प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया।
सौभाग्य योजना अंतर्गत गोवंश लेने वाले लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया गया। गोवंश सड़क पर ना घूमे। गोवंश को गौशाला में संरक्षित कराएं ।इसके साथ ही जनपद में नवाचार कराने का भी निर्देश दिया गया। आयुक्त दुग्ध उत्तर प्रदेश शासन शशि भूषण लाल सुशील द्वारा गौशाला के रखरखाव की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी एवं समस्त अधिकारियों को बधाई दी गई।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) उमाशंकर,अपर निदेशक पशुपालन बस्ती मंडल बस्ती डॉ विकास साठे , एसडीएम नौगढ़ डॉ ललित कुमार मिश्रा, बांसी प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीवनलाल समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।