सिद्धार्थनगर/ दिनांक 28-12-2020
शासन द्वारा नामित नोडल पुलिस अधिकारी एन रविन्दर पुलिस महानिरीक्षक का जनपद सिद्धार्थनगर का 02 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

दिनांक 28-12-2020 को महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में श्री मायाराम वर्मा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व अन्य उच्चाधिकारीगणों के साथ समीक्षा बैठक की । जिसमें किसान संगठनों के संदर्भ में उनकी समस्याओं का समाधान कर उनसे संवाद स्थापित कर अपने गांव/कस्बे में ही रहने के लिए कार्य योजना बनाये जाने, प्रमुख किसान नेताओं की सूची तैयार कर संवाद बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किये । किसानों से ग्राम स्तर पर संवाद कर गांव में ही किसानों की समस्याओं का ज्ञापन लेकर स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करने व विकास एवं अन्य विभागों से जुड़े अधिकारियों को किसानों से संवाद हेतु निर्देशित किये । कोविड के नये स्ट्रेन के खतरे के दृष्टिगत कोविड-19 के गाईड लाइन का पूर्ण रूप से पालन कराया जाय, अवांछित/आपराधिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए समुचित सुरक्षा प्रबंध सभी स्थानों पर सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा महोदय द्वारा 14 बिन्दुओं के संबध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये ।
महोदय द्वारा थाना कपिलवस्तु व मोहाना थाना का भ्रमण किया गया और वहां पर पुलिस प्रबन्धन का जायजा लिया गया । नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा कपिलवस्तु क्षेत्रान्तर्गत भारत-नेपाल सीमाक्षेत्र का भी भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)