जनपद-सिद्धार्थनगर/31 मार्च 2021
कोविड 19 वैक्सिन टीकाकरण अभियान
शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क किया जाएगा टीकाकरण / सीएमओ-सिद्धार्थनगर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 01 अप्रैल 2021 से कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हो रहा है। शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन का टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर 01 अप्रैल 2021 से टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ होगा। कोविड-19 की वैक्सीन का टीकाकरण का कार्य प्रातः 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ,़ उसका, लोटन, बर्ड़पुर, जोगिया, शोहरतगढ,़ बढ़नी, इटवा, खुनियांव, भनवापुर (सिरसिया), वंेवा (डुमरियागंज), बसंतपुर (बांसी), खेसरहा, मिठवल, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागंज में प्रत्येक कार्य दिवस में टीकाकरण किया जाएगा।
नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों अहिरौली, कनवा बाजार, महादेवा बाजार, शिवपतिनगर, सेमरहना, महुलानी, सैंनुआ, सिकरी बखरिया, अलीगढ़वा, ककरहवा, बनकटवा, टड़िया बाजार, कटहना, बभनी बाजार, अलीदापुर, माधोपुर, अतरी बाजार, मोहनकोला, अकरहरा, भुतहवा, जिगिना, कठेला, झ्ाकहिया, भदोखर, मिठौवा, धोबहा, बल्लीजोत, पचमोहनी, लटेरा, बढ़या, तरहर, बिजौरा, बिस्कोहर, कोहडौरा, सोहना, रसूलपुर, अजगरा, बढ़नी चाफा, बयारा, भवानीगंज, देईपार, नउवागांव, एकडेगवा, मऊ, गोनहाडीह, बांसी, मरवटिया, टीकुर, घोसियारी, कठमोरवा, डिडई, जीवा, छितौनी करमा में सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार के दिन टीकाकरण किया जाएगा।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बेलवा, भड़ेहर ग्रांट, कोड़रा ग्रांट, धेंसा, सेखुइया, बड़गो राजा एवं हनुमानगढ़िया, पकड़ी, सजनी, सरौली, बरदहा एवं मदनपुर, धरमौली, फुलवरिया, भिटपरा, भेलौजी, रसियावल खुर्द एवं करवावल, मधुबेनिया, पिपरा, करीमपुर, मोहनाजोत, धरमपुर, परसा बेलहरी, दूल्हासुमाली, कड़जहवा, बगुलहवा, चिल्हिया, पिपरी, लुचुइया, रामापुर नानकार, एवं गौरा बाजार, रामनगर, पथरदेइया, एवं औहदीकला, भदोखर, झ्ाकहिया, कठेला, जिगिना, महदुवा बुजुर्ग, मल्हवार, सिरसिया, बजराभार परसा, पिपरी बुजुर्ग, दुफेड़िया एवं कोटखास, बारिकपार, धोबहा मुस्तहकम, गौरा बाजार, नबेलवा, देवभरिया एवं कनकटी, खोरिया रघुवीर सिंह, औराताल, परसा इमाद, परसा हुसैन, महुआरा, कादिराबाद, एवं पिपरा रामलाल, कोड़री एवं सेखुई, कासडीह, झाझापार, नगवा, मसैचा, भुसौला, बनकेगांव, रिठिया बाजार, अर्जी, इकड़ेगवा, कड़जा, नचनी, असनार, चरथरी, पथरा बाजार, रमवापुर दुबे एवं कपिया शुक्ल में सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने इस सम्बन्ध में आगे जानकारी देते हुए बताया है कि उसका बाजार, नौगढ़, वर्डपुर, एवं लोटन में सभी सत्र स्थलों पर कोवैक्सीन लगेगी एवं शेष अन्य टीकाकरण केंद्रों पर कोवीशील्ड वैक्सीन प्रातः 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक लगाई जाएगी।
( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा )