दिनांक 04.01.2021/थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
शिकायत हेतु आई महिला को महिला हेल्प डेस्क अधिकारी द्वारा ठण्ड को देखते हुये भेंट किया गया कंबल![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
आज दिनांक 04.01.2021 को थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के ग्राम पेड़ारी की निवासी महिला रुपई पत्नी जंगीर गिरी थाने पर शिकायत लेकर आई *रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर* उक्त महिला को महिला हेल्प डेक्स पर तैनात महिला आरक्षी दिव्या सिंह द्वारा ठण्ड को देखते हुये कम्बल भेंट किया गया । जिस पर उक्त महिला ने भाव विभोर होकर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये अपने घर गई ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)