Sun. Jan 5th, 2025

शिक्षकों ने शोहरतगढ़ विधायक को मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय सौंपा मांगपत्र

सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़/दिनाँक 28 अगस्त 2023

बीआरसी के शिक्षकों ने शोहरतगढ़ विधायक को मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय सौंपा मांगपत्र

संबोधित मांगपत्र को संज्ञान लेते हुए परीक्षण के बाद अपर मु0सचिव बेसिक शिक्षा को उचित कार्यवाही हेतु किया निर्देशित–विनय वर्मा

शोहरतगढ़। उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विधायक विनय वर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित 18सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर प्राथमिक संघ ब्लॉक शोहरतगढ़ संघ इकाई अध्यक्ष लालजी यादव,बढ़नी ब्लॉक इकाई अध्यक्ष जावेद आलम की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली के अतिरिक्त शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अरविंद चतुर्वेदी, निसार अहमद, नरेंद्र मणि व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

पूर्व में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ अंतर्गत विकास खंड शोहरतगढ़/ बढ़नी ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा 19अगस्त 2023 को दिये गये स्वतः स्पष्ट प्रार्थना पत्र को मुख्यमंत्री के संज्ञान में भेजने तथा उस पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिये गये ज्ञापन के संबंध में महज सिर्फ एक सप्ताह के भीतर ही “25 अगस्त 2023 को” बड़ी कामयाबी हासिल हुई है,विधायक द्वारा दिये गए पत्र को संज्ञान में लेकर उन्होंने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को निर्देशित कर उचित कार्यवाही करने को कहा। विधायक ने लाभान्वित होने वाले शिक्षकों द्वारा दिये जा रहे धन्यवाद ज्ञापन के लिए उनके प्रति हृदयतल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है,तथा इस सकारात्मक पहल हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Post