ब्रेकिंग न्यूज/महाराष्ट्र
दिनाँक-03-08-020
*शिवसेना ने भी रविवार को मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट को पांच करोड़ रुपये दिए दान*

शिवसेना भी राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने का दावा करती रही है. साल 2019 में भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या यात्रा पर गए थे. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि उनकी पार्टी ने ही राम मंदिर के निर्माण में आ रही ‘बाधाओं’ को दूर किया था.
*उन्होंने कहा कि शिवसेना ने ऐसा ‘राजनीतिक’ की वजह से नहीं, बल्कि आस्था की वजह से और हिन्दुत्व की भावना के कारण किया था.*
शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने पिछले महीने मांग की थी कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए.
प्रताप सरनाईक ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे मंदिर निर्माण आंदोलन में सबसे आगे थे. जब दूसरे नेता इस मसले को नहीं उठाते तब उद्धव ठाकरे बार-बार राम मंदिर निर्माण की मांग उठाते रहे हैं. विधायक ने कहा कि यह शिवसेना ही थी जिसने राम मंदिर निर्माण की नींव रखी.
उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी तरह से जानते हैं कि सभी ‘अखाड़े’ इसके लिए लड़ रहे थे. मंदिर निर्माण के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई.’ प्रताप सरनाईक ने कहा कि मंदिर को लेकर श्रेय लेने का सवाल ही नहीं उठता है. उद्धव ठाकरे ने पिछले नवंबर में मुख्यमंत्री बनने से पहले और पदभार संभालने के बाद भी अयोध्या का दौरा किया था. प्रताप सरनाईक ने कहा कि 5 अगस्त को होने वाले समारोह को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा था कि गर्भगृह में 40 किलो चांदी की ईंट रखने के साथ भूमि पूजन किया जाएगा.