शोहरतगढ़ पुलिस ने 01 शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर ब्यूरो। अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सिद्धार्थ,अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व जयराम, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ व प्रभारी निरीक्षक”पंकज कुमार पाण्डेय” के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 14.12.2022 को उ0नि0 रामाप्रसाद यादव मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 369/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को चोरी किये हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त–संजय यादव उर्फ मलालू पुत्र मुन्नर यादव उर्फ वानर उर्फ गोपी यादव निवासी नरायनपुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
संजय यादव का आपराधिक इतिहास- (01)–मु0अ0सं0 147/22 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।
(02)–मु0अ0सं0 369/22 धारा 380/411भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी का विवरण– (01)–01अदद भगोना (02)–01 अदद पेचकस (03)–01 अदद पिलास (04)–01 अदद 13 खाना की रिंच7
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 रामाप्रसाद यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। आरक्षी अमरेन्द्र कुशवाहा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। आरक्षी रिंकेश तिवारी थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर।