शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर 11 सितंबर 2024
मृतक मायाराम के मां बाप ने कहा हमे किसी से नहीं है कोई शिकायत,हमारे बेटे की उतनी ही दिन की थी उम्र.
धरना दे रहे विधायक के ऊपर मृतक मायाराम के मां बाप ने कहा हमारे मृतक बेटे के नाम पर क्यों धरना दे रहे है विधायक..
मृतक मायाराम के परिजनों ने कहा कि हमारे मृतक बेटे को आर्थिक मदद देने के बजाय दिखावा के लिए कर रहे हैं धरना प्रदर्शन विधायक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक जहां 24 घंटे से धरने पर बैठे हैं,वहीं इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित के मां बाप ने मीडिया से कहा कि विनय वर्मा हम लोगों को जीने नहीं दे रहे हैं…!!!!
आपको बता दें कि जिस पीड़ित परिवार को विधायक विनय वर्मा न्याय दिलाने के लिए 24घंटे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं वहीं मृतक मायाराम के माता पिता ने मीडिया को बताया कि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा अपनी राजनीती चमकाने के लिए हमारे मरे हुए बेटे के नाम पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनको हमारी आर्थिक मदत करनी चाहिए थी..लेकिन विधायक ने ऐसा नहीं किया।
मृतक मायाराम के माता पिता ने कहा कि हमारे बेटे को किसी ने नहीं मारा। वह उस दिन हम लोगों को बिना बताए घर से ट्रैक्टर ट्राली लेकर चला गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किस तरह हमारे बेटे की जलकर मौत हो गई इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मायाराम के माता पिता ने आगे बताया कि हमारे बेटे के उम्र उतने ही दिन भगवान ने लिखी थी। मीडिया ने पूछा कि वह तुम्हे न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं..!! मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि विधायक विनय वर्मा अपनी राजनीती चमकाने के लिए हमारे बेटे का नाम पर क्यों धरना दे रहे हैं…इस सवाल का जवाब विधायक ही दे सकते हैं। हमे अपने बेटे की मौत को लेकर किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं है।