Sun. Jan 5th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने गड़रखा मे हुए हादसे मामले में पुलिस की अंसवेदनशीलता पर जताई आपत्ति

blank

शोहरतगढ़ विधायक ने गड़रखा में हुए हादसे में पुलिस की अंसवेदनशीलता पर जताई आपत्ति.
सिद्धार्थनगर/दिनाँक 02 अप्रैल 2024
विधायक ने मृतक ट्रॉली चालक मायाराम के घर पहुँचकर परिवार को बधाया ढांढस.

इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ जितना जल्द हो सके उनको चिन्हित किया जाये और उचित कार्रवाई की जाये–विनय वर्मा.

विधायक ने मृतक के परिजनों को दिया आश्वासन/जांच में जो भी दोषी सिद्ध होगा उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही.

शोहरतगढ़ विधायक विनय बर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र ढ़ेबरुआ के गड़रखा में पिछले दिनों अवैध खनन के दौरान हुए भयानक हादसा के बाद अकरा गाँव निवासी, मृतक ट्रॉली चालक मायाराम के घर पहुँचकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया, तथा उनके शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जब हम मृतक के घर पहुँचे तो इस घटना में प्रधान रवींद्र शर्मा की संदिग्ध संलिप्तता दिखाई दिया। साथ ही पीड़ित परिवार का कथन है कि वह पढ़े-लिखे नहीं हैं और पुलिस-प्रशासन उनको बिना विषय सूचित किये पेपरों पर हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं। पीड़ित परिवार द्वारा सरेआम हमारे सामने बोला जा रहा है कि प्रधान रवींद्र शर्मा और लल्लू की मिली-भगत से ही मायाराम की जान गई है। इतना ही नहीं मृतक चालक के संबंधियों व परिवारजनों पर लगातार इन लोगों द्वारा जबरन दबाव भी बनाया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि दूसरी तरफ अख़बार में छपी खबरों के हवाले से यह सिद्ध हो रहा है कि कोई भी प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी न तो मृतक के घर पहुँचे हैं और ना ही गंभीरता से तहक़ीक़ात की है।
उन्होंने कहा कि दलित परिवार बात रहा है कि इस हादसे में चालक का पूरा शरीर जल गया था??? लेकिन उनका मोबाइल नहीं जला। मैं आईजी आर के भारद्वाज से कहना चाहता हूँ कि पिछले एक सप्ताह से आप सभी को इस घटना में की जा रही अंसवेदनशीलता से अवगत करा रहा हूँ लेकिन अभी तक बजाय दोषियों को पकड़ने के इस दलित पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही जिले के कप्तान महोदया आप कब तक सोये रहेंगे?
उन्होंने कहा कि आपके बिना संज्ञान के सीओ अख़बार में बयान पर बयान दिये जा रहे हैं। साथ ही वो ख़ुद बोल रहे हैं कि इस प्रकरण में मुझे किसी भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई करने का निर्देश नहीं दिया गया है। आपके संज्ञान के लिए बता दूँ कि मृतक चालक की विधवा पत्नी मांजेश्री देवी की गोद में महज 5 दिन का नवजात बच्चा जन्मा है। जिसकी बूढ़ी माँ मालती देवी अपने बेटे के जाने की शोक में डूबी हुई है। ऐसे में ऐसी अनियमितता व गैर ज़िम्मेदाराना रवैया मानवता को शर्मसार कर ही रहा साथ ही पुलिस प्रशासन तथा प्रधान जैसे स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि की धौंस और मनमानी को भी प्रदर्शित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र का विधायक होने के नाते पूरी तरह से इस परिवार के साथ हूँ और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इस पूरे प्रकरण में दोषियों के खिलाफ जितना जल्द हो सके उनको चिन्हित किया जाये और उचित कार्रवाई की जाये। आदर्श आचारसंहिता का यह मतलब नहीं है कि हम किसी पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े ना हो या उन्हें न्याय ना दिला पाये। हमारे लिए राजनीति बाद में है,जनसेवा सबसे पहले है। मेरे क्षेत्र की जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से ही आज मैं उनकी सेवा करने में सक्षम हूँ। राजनीति और जनसेवा के बीच तालमेल बैठाकर आगे बढ़ना ही हम जनप्रतिनिधियों की नैतिक ज़िम्मेवारी है।

विनय वर्मा विधायक/शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र–सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *