सिद्धार्थनगर:09 मार्च 2025
शोहरतगढ़ विधायक ने 01 करोड़ 05लाख रुपये की लागत से निर्मित पकड़ी से पिपरपतिया पिच रोड का किया लोकार्पण
सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज विधानसभा शोहरतगढ़ अंतर्गत पकड़ी में अपने विकास निधि से त्वरित आर्थिक योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 से विकासखण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम सभा पकड़ी पिच रोड से ग्राम पिपरपतिया तक पिच रोड निर्माण जिसकी लंबाई 1200 मीटर जिसका कुल लागत 01 करोड़ 05लाख रुपये के कार्य का लोकार्पण किया।
शोहरतगढ़ विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार को क्षेत्र की जनता के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है।