Wed. Jan 15th, 2025

शोहरतगढ विधायक ने इटवा ब्लॉक में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सुनी जनता की समस्याएं

blank

सि0नगर,शोहरतगढ- 05 सितंबर 2024

शोहरतगढ विधायक ने इटवा ब्लॉक में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सुनी जनता की समस्याएं

शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा ने आज इटवा ब्लाक के सेमरी चौराहे पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों द्वारा सड़क,बिजली,आवास आदि की समस्या के बारे में विधायक को अवगत करवाया। उन्होंने चौपाल में आए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मैं अपनी विधानसभा के विकास के लिए प्रयासरत हैं और आगे भी क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहूंगा।

विधायक ने कहा कि अगर मैं अपने क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरुं तभी अगले चुनाव में आप सम्मानित क्षेत्र की जनता मुझे दुबारा अपना आशीर्वाद दे। हमने चुनाव के समय शोहरतगढ़ को सुन्दर विधानसभा बनाने के लिए जो वादा किया था..हमेशा प्रयासरत रहूंगा। विधायक ने कहा कि जो ग़लत करेगा हमने हमेशा उसका विरोध किया है और आगे भी करता रहूंगा।

इस दौरान ब्लाक इटवा के विशुनपुर कला की ग्राम प्रधान सावित्री देवी ने बताया कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत जो सड़क झकहिया से विशुनपुरा कलां तक बना है वह बुरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है,जिसके कारण आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।

इस दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष शिवपाल सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष दलसिंगार दूबे,अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, ओमप्रकाश पाण्डेय, श्यामू गुप्ता,अनूप सिंह,अनूप पाण्डेय,पंकज,जय सिंह आदि चौपाल कार्यक्रम में मौजूद रहे।

blank

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464